About Me

header ads

कुन फाया कुन Kun Faaya Kun Lyrics | Rockstar - A.R. Rahman, Javed Ali, Mohit Chauhan

Kun Faaya Kun (कुन फाया कुन) Song is from the Ranbir kapoor starring movie Rockstar. Kun Faaya Kun Song is sung by A.R. Rahman, Javed Ali, Mohit Chauhan and lyric of this song are written by Irshaad Kamil.

Kun Faya Kun Song Lyrics
Kun Faya Kun Lyrics

 Kun Faaya Kun Song Details:


Singer - A.R. Rahman, Javed Ali, Mohit Chauhan
Lyricist - Irshaad Kamil
Music Director - A.R. Rahman
Movie - Rockstar
Release - 2011





कुन फाया कुन गानेका लिरिक्स हिंदी में (Kun Faaya Kun Lyrics in Hindi):

या निज़मुद्दीन औलिया, या निज़ामुद्दिन सलका
कदम बढ़ा ले, हदों को मिटा ले
आजा खाली पल में, पी का घर तेरा
तेरे बिन खाली, आजा खालीपन में
तेरे बिन खाली, आजा खालीपन में

रंगरेज़ा...
रंगरेज़ा...
रंगरेज़ा...
रंगरेज़ा...

(कुन फायाकुन कुन
फायाकुन फायाकुन
फायाकुन फायाकुन फायाकुन) x 2

(जब कहीं पे कुछ नहीं, भी नहीं था
वही था, वही था
वही था, वही था) x 2

(वो जो मुझमें समाया
वो जो तुझमें समाया
मौला वही-वही माया) x 2

कुन फायाकुन कुन

सदाकूअल्लाहु-अलीउल-अज़ीम

(रंगरेज़ा रंग मेरा तन मेरा मन
ले ले रंगाई चाहे तन चाहे मन) x 2

(सजरा सवेरा मेरे तन बरसे
कजरा अँधेरा तेरी जलती लौ) x 2
कतरा मिला जो तेरे दर बरसे
ओ मौला...मौला...

कुन फायाकुन...
कुन फायाकुन...
कुन फायाकुन...

मुझपे करम सरकार तेरा
अरज तुझे कर दे मुझे
मुझसे ही रिहा
अब मुझको भी हो दीदार मेरा
कर दे मुझे मुझसे ही रिहा
मुझसे ही रिहा

मन के मेरे ये भरम
कच्चे मेरे ये करम
लेके चले हैं कहाँ
मैं तो जानूं ही ना

तू है मुझमें समाया
कहाँ लेके मुझे आया
मैं हूँ तुझमें समाया
तेरे पीछे चला आया
तेरा ही मैं एक साया
तूने मुझको बढ़ाया
मैं तो जग को न भाया
तूने गले से लगाया
हक तू ही है खुदाया
सच तू ही है खुदाया

कुन फायाकुन कुन
फायाकुन फायाकुन
फायाकुन फायाकुन फायाकुन

वो जो मुझमें समाया
वो जो तुझमें समाया
मौला वही-वही माया




Post a Comment

0 Comments